मनसा और गायत्री ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीता स्वर्ण.

अल्मोड़ा/पटना, 16 मई । खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जिले की मनसा और गायत्री ने शानदार प्रदर्शन कर बैडमिंटन में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। उनकी इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों व अन्य लोगों ने खुशी जताई है। विहार के भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन हुआ। इसमें अल्मोड़ा की शटलर मनसा रावत और गायत्री रावत ने भी प्रतिभाग किया था। अपने शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने फाइनल में प्रवेश किया। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि फाइनल में उनका मुकाबला तमिलनाडु की अनन्या अरुण और अंजना मनिकंदन की जोड़ी से हुआ। मनसा रावत और गायत्री रावत ने उन्हें 23-21 और 21-13 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। मनसा और गायत्री दोनों बहनें हैं। वहीं, उनके अलावा देहरादून के अंश नेगी ने स्वर्ण और पिथौरागढ़ के निश्चल चंद ने भी रजत पदक हासिल किया है। यह सभी खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण एकेडमी में कोच डीके सेन व लोकेश नेगी के निर्देशन में ट्रेनिंग कर रहे हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्षा डॉ. अलकनंदा अशोक व अन्य खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal