आरबीआई जल्द जारी करेगा नए 20 रुपये के नोट -नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के होंगे हस्ताक्षर….

नई दिल्ली, 19 मई । भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने घोषित किया है कि जल्द ही महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 20 नए नोट जारी किए जाएंगे। इन नोटों में गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन नए नोटों का डिज़ाइन पहले से चल रहे 20 रुपए के महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के नोटों के सामान होगा। आरबीआई ने स्पष्ट किया कि पहले जारी किए गए सभी 20 के नोट, चाहे वह किसी भी गवर्नर की हस्ताक्षर से हों, पूरी तरह से वैध और लेन-देन में इस्तेमाल करने योग्य रहेंगे। आरबीआई के नए गवर्नर के कार्यभार संभालने के बाद जारी किए जा रहे नोटों का उद्घाटन एक सामान्य प्रक्रिया है। इससे पुराने 20 के नोटों की वैधता या मूल्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आरबीआई द्वारा जारी सभी बैंक नोटों की वैधता उस समय तक बनी रहेगी, जब तक उन्हें आधिकारिक रूप से बंद नहीं किया जाता। देशवासियों को ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि पुराने 20 के नोट अपनी वैधता का संरक्षण करेंगे और इन्हें बिना किसी जाँच-परख या चिंता के इस्तेमाल किया जा सकता है। रिज़र्व बैंक द्वारा जारी सभी नोटों का व्यापक उपयोग देशभर में होगा, जब तक उन्हें वापस नहीं लिया जाता।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal