Sunday , November 23 2025

भाजपा ने चुनाव में इतना टॉर्चर किया कि बांग्ला बोलना सीख गया : डॉ. इरफान अंसारी…

भाजपा ने चुनाव में इतना टॉर्चर किया कि बांग्ला बोलना सीख गया : डॉ. इरफान अंसारी…

रांची, 17 जून । झारखंड सरकार स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति व आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज कहा कि भाजपा ने झारखंड में बांग्ला बोलने वालों को बांग्लादेशी’ कहकर झारखंडियों की अस्मिता का अपमान किया है। डॉ. अंसारी ने कहा कि जिन्हें बांग्ला नहीं आती थी,भाजपा की नफरत ने उन्हें बांग्ला सिखा दिया! और हां मैं भी अब बांग्ला सीख गया। क्योंकि भाषा अपराध नहीं होती, भाषा हमारी पहचान है, हमारी संस्कृति है।अब बिहार में चुनाव है,वहां भी लाखों लोग बांग्ला बोलते हैं,देखना कहीं उन्हें ‘पाकिस्तानी’ न कह दे भाजपा। डॉ. अंसारी ने कहा कि झारखंड जीत चुका हूं, अब बंगाल के बाद बिहार की बारी है।भाजपा की नफरत की राजनीति अब नहीं चलेगी।मैं भाजपा की दाल गलने नहीं दूंगा।भाषा नहीं झुकेगी, झारखंड नहीं रुकेगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट