मानसून को लेकर निर्देश जारी, बारिशजनित हादसों को लेकर सावधानी रखें आम नागरिक भी : यादव…
भोपाल, 24 जून। लगभग समूचे मध्यप्रदेश में मानसून की आमद को लेकर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि उन्होंने वर्षाजनित हादसों के प्रति चौकस रहने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं, लेकिन आम नागरिक भी सतर्क रहें और हादसों को न्यौता नहीं दें।
डॉ यादव ने कल देर रात अपने बयान में कहा कि राज्य में मानसून आ चुका है। इस दौरान किसी भी आपदा या विपरीत परिस्थिति के निवारण के लिए सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने एवं त्वरित राहत कार्यों के संचालन हेतु निर्देश दे दिए हैं। ऐसे पुल-पुलिया और रपटे, जिनके पानी में डूबने की आशंका है, वहां अधिकारी अतिरिक्त सावधानी रखें।
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से भी अपील की कि ऐसे पुल-पुलियाओं पर नहीं उतरे, जहां पानी बढ़ रहा हो। स्कूल के बच्चे भी सावधानी से जाएं। इस बार राज्य में मानसून जल्दी आ गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार पूरी चिंता कर रही है, पर सभी से अपील है कि दुर्घटनाओं के मद्देनजर सावधानी रखें।
लगभग समूचे प्रदेश में मानसून के बादल छा गए हैं। राजधानी भोपाल में रविवार के पूरे दिन लगभग बारिश का दौर जारी रहा। आज भी सुबह से राजधानी के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट बारिश का दौर चल रहा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal