सेना प्रमुख ने नई तकनीकों को अपनाने पर ज़ोर दिया…

श्रीनगर, 29 जुलाई। भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए सेना को उभरती हुई तकनीकों को अपनाने और निरंतर विकास करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। सेना प्रमुख यहां लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर और सियाचिन ब्रिगेड के मुख्यालयों के दौरे पर आए हुए थे। उन्होंने दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी भारतीय सेना के पेशेवर रवैये और अनुकरणीय सेवा के लिए सैनिकों की सराहना की। सेना के अवर लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने बताया कि जनरल द्विवेदी ने भविष्य के लिए तैयार, सेना बने रहने के लिए नई टेक्नोलॉजी अपनाने और सतत विकास करने पर बल दिया। उन्होंने दुनिया के सबसे ऊँचे युद्धक्षेत्र, सियाचिन ग्लेशियर में एक अग्रिम चौकी का दौरा किया और 18 जम्मू – कश्मीर राइफल्स के बहादुर सैनिकों से बातचीत की।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal