नगर पंचायत अध्यक्ष हर्रैया ने ठेकेदार पर दर्ज कराया केस…

बस्ती, 01 अगस्त नगर पंचायत हर्रैया के अध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ने एक ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराया है। आउटसोर्सिंग कार्मिकों की आपूर्ति के टेंडर से जुड़े इस मामले में आरोप है कि विभिन्न अनियमितताओं के चलते प्रतिपूर्ति के रूप में जमानत राशि को जब्त करने का निर्णय नगर पंचायत स्तर से लिया गया। जब बैंक को इस संबंध में पत्र लिखा गया तो पता चला कि कूटरचित तरीके से जमानत राशि को ठेकेदार ने अपने खाते में जमा करा लिया है। एचएचओ हर्रैया तहसीलदार सिंह ने बताया कि एसपी अभिनंदन के आदेश पर आरोपी आदित्य श्रीवास्तव, प्रोप्राइटर मेसर्स लक्ष्य फाउन्डेशन, रौतापार गांधीनगर बस्ती के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
नगर पंचायत अध्यक्ष हर्रैया कौशलेन्द्र प्रताप ने तहरीर देकर बताया है कि नगर पंचायत हर्रैया के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी संजय कुमार राव ने पुलिस अफसरों को पत्र देकर आदित्य श्रीवास्तव प्रोप्राइटर मेसर्स लक्ष्य फाउन्डेशन नगर पंचायत हर्रैया में अनियमितता बरतने की शिकायत की थी। इसमें यह भी बताया था कि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हर्रैया के पद नाम से बंधक कराई गई जमा राशि का कूटरचित ढंग से भुगतान प्राप्त कर लिया। आरोप है कि फर्म के प्रोपराइटर आदित्य ने हर्रैया में जुलाई 2020 से माह सितम्बर 2023 तक सेवाप्रदाता के रूप में आउटसोर्सिंग कार्मिकों की आपूर्ति की। सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, वरिष्ठ लेखा परीक्षक, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग यूपी सेवाप्रदाता स्तर हुई ऑडिट में अनियमित भुगतान की बात सामने आई। इस आधार पर अनियमितता भुगतान की प्रतिपूर्ति कराए जाने का निर्देश दिया गया। ठेकेदार आदित्य श्रीवास्तव ने मानव संसाधन के आपूर्ति की निविदा के लिए जमानत के रूप में केनरा बैंक, शाखा बस्ती में आठ लाख 25 हजार पांच सौ रुपये अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत हर्रैया के पदनाम से बंधक कराकर निविदा-पत्र के साथ जमा किया गया था। यह बंधपत्र कार्यालय में जमा है। प्रतिपूर्ति के लिए नगर पंचायत हर्रैया, बस्ती बोर्ड के निर्देशानुसार जमानत के रूप में जमा की गई धनराशि को जब्त करके निकाय के बैंक खाते में जमा किए जाने का निर्णय हुआ। इसके बाद सात नवम्बर 2024 को शाखा प्रबन्धक, केनरा बैंक, शाखा बस्ती से इस आशय का अनुरोध किया गया था। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, केनरा बैंक ने ई-मेल के जरिए 30 दिसंबर 2024 को पता चला कि आदित्य ने बंधक मुक्त कराए बिना ही बैंक को गुमराह करके गलत तथ्यों के आधार पर भुगतान प्राप्त कर अपने खाते जमा करा लिया गया है। बैंक को यह बताया कि मुझे संबंधित विभाग से ठेका प्राप्त नहीं हुआ है और मेरा एफडीआर खो गया है। इस प्रकार कूटरचना करके भुगतान प्राप्त कर लिया। इसे पूरे प्रकरण में एसपी को तहरीर देकर नगर पंचायत अध्यक्ष हर्रैया ने केस दर्ज करने की मांग की। एसपी के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal