विधानसभा में उठा नगर पालिका बस्ती के विस्तार का मामला….

बस्ती, 01 अगस्त। नगर पालिका परिषद बस्ती के विस्तार का मामला विधानसभा में उठा है। यह मामला पड़रौना के विधायक मनीष कुमार उर्फ मंटू ने उठाया है। उन्होंने पूछा है कि नगर पालिका परिषद बस्ती के विस्तार की क्या योजना है। इस सवाल पर अनुसचिव ने बस्ती प्रशासन से जवाब मांगा है। गौरतलब है कि ‘हिन्दुस्तान समाचार पत्र बोले बस्ती अभियान के तहत इस मुद्दे को पांच जून और 29 जुलाई को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। विधायक मनीष कुमार ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के द्वितीय सत्र में अतारांकित सवाल लगाते हुए जवाब की मांग किया। उन्होंने विधानसभा में पूछा कि नगर विकास मंत्री बताने की कृपा करें कि नगर पालिका परिषद बस्ती के सीमा विस्तार की कोई योजना है।
यदि योजना है तो वह क्या योजना है। यदि नहीं है तो विस्तार की योजना क्यों नहीं है। विधायक के पूछे गए इस सवाल पर अनु सचिव नगर विकास अनुभाग ने डीएम बस्ती से जवाब मांगा था। डीएम ने नगर पालिका परिषद बस्ती के ईओ से इस संबंध में आख्या मांगा। ईओ ने डीएम को दी आख्या में बताया कि नगर पालिका परिषद बस्ती के सीमा विस्तार के संबंध में उत्तर प्रदेश शासन को समस्त प्रपत्रों के साथ प्रस्ताव भेजा जा चुका है। यह पत्रावली शासन स्तर पर विचाराधीन है। डीएम ने विधानसभा में उठे सवाल का जवाब शासन को भेज दिया है। जवाब की कॉपी निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ, अनु सचिव विधानसभा प्रश्न व एडीएम बस्ती को भी भेजा है। बताते चलें कि बस्ती नगर पालिका परिषद के विस्तार के शासन स्तर से 17 जुलाई 2019 को प्रस्ताव मांगा गया था। इस पर विस्तार के लिए विज्ञापन प्रकाशित करते हुए आपत्तियों को मांगा गया। 69 गांवों को शामिल करने के लिए तीन समाचार-पत्रों में गजट हुआ। उसके बाद आपत्तियां मिलीं और आपत्तियों का निस्तारण हुआ। तत्कालीन डीएम आशुतोष निरंजन के हस्ताक्षर से नगर पालिका विस्तार की फाइल 29 दिसंबर 2020 को शासन के नगर विकास विभाग तक पहुंच गई, लेकिन यह फाइल आगे नहीं बढ़ पाई। पिछले दिनों मुख्यमंत्री के समक्ष भी यह मुद्दा उठा था। नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा और प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विस्तार की गुहार लगाई थी। इस पर डीएम बस्ती ने 17 जुलाई 2025 को नगर पालिका परिषद बस्ती के विस्तार की फाइल को पुन: शासन को भेजा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal