अगस्त क्रांति दिवस पर खरगे ने आजादी के शहीदों को किया नमन…

नई दिल्ली, 09 अगस्त। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अगस्त क्रांति दिवस पर शनिवार को देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले महान देशभक्तों को याद करते हुए नमन किया।
श्री खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि 1942 में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के अमूल्य मंत्र ‘करो या मरो’ से अंग्रेज़ी हुकूमत के विरुद्ध ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की शुरुआत हुई जिसने आज़ादी की लड़ाई को नया उत्साह प्रदान किया। भारत छोड़ो आंदोलन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अगुवाई में अनगिनत भारतीयों ने सड़कों पर उतरकर इस अविस्मरणीय इतिहास की गाथा लिखी। उन्होंने कहा, “अगस्त क्रांति दिवस पर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले समस्त स्वतंत्रता सेनानियों को हम कोटि-कोटि नमन करते हैं।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal