भारतीय ऑटो मार्केट में सिट्रोन ‘गेम चेंजर’ बनने को तैयार….

नई दिल्ली, 10 अगस्त । फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोन ने भारत में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के लिए नई रणनीति ‘सिट्रोन 2.0 नए की ओर कदम’ का ऐलान किया है। कंपनी के अनुसार यह योजना भारतीय ग्राहकों के फीडबैक पर आधारित है, जिसमें मुख्य ध्यान अपडेटेड मॉडल्स की पेशकश, रिटेल नेटवर्क के विस्तार और बेहतर ग्राहक अनुभव पर होगा। रणनीति के तहत सी3, एयरक्रॉस और बेसाल्ट कूपे एसयूवी जैसे मॉडल्स में एडवांस्ड इंटीरियर, अपग्रेडेड कनेक्टिविटी और बेहतर कम्फर्ट फीचर्स जोड़े जाएंगे। इन बदलावों को भारत में मौजूद इंजीनियरिंग टीम के इनपुट से तैयार किया जा रहा है, जिससे 98फीसदी तक लोकलाइजेशन सुनिश्चित हो सके और स्थानीय ड्राइविंग जरूरतों को पूरा किया जा सके। स्टेलंटिस इंडिया के सीईओ और एमडी का कहना है कि सिट्रोन का फोकस अल्पकालिक लाभ से ज्यादा दीर्घकालिक विकास पर है। सिट्रोन ने 2021 में भारत में केवल 10 आउटलेट्स के साथ शुरुआत की थी, लेकिन वर्तमान में यह संख्या 80 से अधिक हो चुकी है। कंपनी का लक्ष्य है कि साल के अंत तक टचपॉइंट्स की संख्या लगभग दोगुनी कर दी जाए। विशेष रूप से टियर-2, टियर-3 और टियर-4 शहरों में उपस्थिति बढ़ाने पर जोर रहेगा, ताकि किसी भी ग्राहक को सेल्स या सर्विस के लिए 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय न करनी पड़े। कंपनी फिजिकल नेटवर्क के साथ डिजिटल सर्विस मॉडल भी पेश कर रही है, जिसमें ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग और रियल-टाइम सर्विस ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। अब तक सिट्रोन भारत में मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और लोकलाइजेशन में 5,300 करोड़ से अधिक का निवेश कर चुकी है। भविष्य में यह निवेश इलेक्ट्रिक और आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) दोनों प्रकार के प्लेटफॉर्म्स के विस्तार में किया जाएगा। इस मौके पर सिट्रोन ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा भी की। धोनी के साथ लॉन्च किया गया नया टीज़र कैंपेन कंपनी के आने वाले प्रोडक्ट लाइनअप, मजबूत डीलर नेटवर्क और कस्टमर-फर्स्ट अप्रोच को दर्शाता है। कंपनी को उम्मीद है कि नई रणनीति और धोनी की लोकप्रियता के साथ सिट्रोन भारत के ऑटो सेक्टर में ‘गेम चेंजर’ साबित होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal