Sunday , November 23 2025

यूएस ओपन 2025 से हटे माटेओ बेरेटिनी…

यूएस ओपन 2025 से हटे माटेओ बेरेटिनी…

न्यूयॉर्क, इटली के पूर्व विश्व नंबर-6 टेनिस खिलाड़ी माटेओ बेरेटिनी ने यूएस ओपन 2025 से नाम वापस ले लिया है। इस बात की जानकारी टूर्नामेंट आयोजकों ने गुरुवार को दी। वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 59वें स्थान पर काबिज बेरेटिनी ने जून में विंबलडन के पहले दौर में हार के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। वह पेट की चोट से उबरने के बाद कोर्ट पर लौटे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने स्विस ओपन गश्टाड और टोरंटो व सिनसिनाटी में हुए मास्टर्स 1000 टूर्नामेंटों में भी हिस्सा नहीं लिया। बेरेटिनी ने फ्लशिंग मीडोज में 2019 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। उनकी जगह अब अमेरिकी खिलाड़ी ब्रैंडन होल्ट यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ में उतरेंगे। टूर्नामेंट के सिंगल्स मुकाबले 24 अगस्त से शुरू होंगे।

सियासी मियार की रीपोर्ट