दिल्ली के कालकाजी मंदिर में युवकों ने की सेवादार की पीट-पीटकर हत्या…

नई दिल्ली, 30 अगस्त । राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में चुन्नी प्रसाद को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस झगड़े में मंदिर के सेवादार योगेंद्र सिंह (35) की पिटाई के बाद मौत हो गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर रात करीब 9:30 बजे मंदिर में कुछ युवक दर्शन करने पहुंचे थे। पूजा संपन्न होने के बाद युवकों ने सेवादार योगेंद्र सिंह से चुन्नी प्रसाद मांगा। जब योगेंद्र ने प्रसाद देने से मना किया, तो विवाद बढ़ गया और आरोपी युवकों ने लाठी-डंडों और मुक्कों से उन पर हमला कर दिया।
पीड़ित योगेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के फत्तेपुर का निवासी था और पिछले 14-15 सालों से कालकाजी मंदिर में सेवादार के रूप में कार्यरत था। हमले में गंभीर रूप से घायल योगेंद्र को तत्काल एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दक्षिण-पूर्वी जिले के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि इस घटना में शामिल एक आरोपी अतुल पांडे (30), निवासी दक्षिणपुरी, को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बाकी आरोपी फरार हैं, जिनकी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1)/3(5) के तहत एफआईआर संख्या 515/25 दर्ज की है। अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal