नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच काठमांडू हवाई अड्डा बंद..

काठमांडू/नयी दिल्ली, 10 सितंबर नेपाल में जारी राजनीतिक अस्थिरता और युवाओं के नेतृत्व में हो रहे व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच मंगलवार से काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित देश के सभी हवाई अड्डों को सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इस कदम के चलते सैकड़ों यात्री हवाई अड्डों पर फंसे हुए हैं और हवाई सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं।
काठमांडू पोस्ट की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर 2 बजे से सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन रोक दिया गया। प्रशासन ने बुधवार दोपहर 12 बजे तक हवाई अड्डे बंद रखने का निर्णय लिया है। हालांकि हालात की समीक्षा के बाद ही संचालन दोबारा शुरू करने पर विचार किया जाएगा। वर्तमान में हवाई अड्डों के भीतर और आसपास नेपाली सेना की तैनाती बढ़ा दी गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यात्रियों और विमानों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। फिलहाल, अस्थिर हालात के चलते हवाई अड्डों को खोलना जोखिमपूर्ण माना जा रहा है। यात्रियों को धैर्य बनाए रखने और सुरक्षा बलों के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
नेपाल में बढ़ती अशांति को देखते हुए सेना और पुलिस ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। किसी भी असामाजिक गतिविधि या सहायता की आवश्यकता होने पर नागरिक नेपाल आर्मी (01-5979223, 01-5979224), एपीएफ नेपाल (1114) और नेपाल पुलिस (100) पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा सुरक्षा, चिकित्सकीय सहायता और अग्निशमन सेवाओं के लिए आर्मी मुख्यालय के नंबर 015979223 और 015979224 भी सक्रिय किए गए हैं।
भारत सरकार की ट्रैवल एडवाइजरी
नेपाल में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों को नेपाल की यात्रा फिलहाल स्थगित करने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी परामर्श में भारतीय नागरिकों को अनावश्यक यात्रा से बचने की चेतावनी दी गई है। एअर इंडिया ने काठमांडू के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
राजनीतिक संकट गहराया, प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा
नेपाल में विरोध प्रदर्शनों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी काठमांडू सहित कई बड़े शहरों में युवाओं और आम नागरिकों की भारी भागीदारी देखी जा रही है। कई स्थानों पर हिंसक झड़पों की खबरें भी सामने आई हैं। इन हालातों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिससे राजनीतिक संकट और गहरा गया है।
नेपाल वर्तमान में भारी राजनीतिक और सामाजिक अस्थिरता से गुजर रहा है। सुरक्षा एजेंसियां हालात को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन आने वाले दिनों में स्थिति किस दिशा में जाएगी, इस पर अनिश्चितता बनी हुई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal