रूसी सेना में भर्ती के झांसे से दूर रहें भारतीय नागरिक: विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी….

नई दिल्ली, 12 सितंबर। रूस की सेना में भारतीय नागरिकों की भर्ती संबंधी हालिया मीडिया रिपोर्टों के बीचभारत सरकार ने एक बार फिर नागरिकों को सख्त चेतावनी दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय किसी भी स्थिति में रूसी सेना में शामिल होने के प्रस्ताव के झांसे में न आएं, क्योंकि यह कदम गंभीर जोखिम और खतरों से भरा है।
मीडिया रिपोर्टों के बाद सरकार की चेतावनी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को मीडिया के सवालों के जवाब में स्पष्ट किया कि सरकार इस मुद्दे को बेहद गंभीरता से देख रही है। उन्होंने कहा, “हमने हाल ही में रूसी सेना में भारतीय नागरिकों की भर्ती की खबरें देखी हैं। यह रास्ता खतरों से भरा है, इसलिए सभी नागरिकों को इससे पूरी तरह दूर रहना चाहिए।”
रूस से की गई अपील
जायसवाल ने बताया कि भारत ने न केवल नई दिल्ली बल्कि मॉस्को में भी रूसी अधिकारियों के समक्ष यह मामला उठाया है। भारत ने रूस से अपील की है कि जो भारतीय किसी भी तरह से झांसे में आकर सेना में शामिल हो गए हैं, उन्हें सुरक्षित वापस भेजा जाए। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि प्रभावित भारतीयों के परिवारों से सरकार निरंतर संपर्क बनाए हुए है।
सोशल मीडिया के माध्यम से एडवाइजरी
विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के जरिए भी एडवाइजरी जारी कर नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की। मंत्रालय ने स्पष्ट लिखा कि किसी भी एजेंसी या व्यक्ति द्वारा दिए जा रहे इस तरह के ऑफर को स्वीकार न करें, क्योंकि यह न केवल अवैध है बल्कि जीवन के लिए भी घातक साबित हो सकता है।
पृष्ठभूमि और पूर्व घटनाएं
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन वर्ष से चल रहे युद्ध के दौरान समय-समय पर भारतीयों की भर्ती की खबरें सामने आती रही हैं। भर्ती होने वाले कुछ भारतीयों के परिवारों का आरोप रहा है कि सेना में शामिल होने के बाद उन्हें वापस लौटने की अनुमति नहीं दी जाती।
सरकार का दोहराया संदेश
विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर सभी भारतीय नागरिकों को आगाह किया है कि वे किसी भी स्थिति में ऐसे प्रस्तावों से दूरी बनाए रखें। प्रवक्ता ने कहा, “हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि रूसी सेना में भर्ती के किसी भी झांसे में न आएं। यह कदम न केवल कानूनी दिक्कतें खड़ी कर सकता है बल्कि जीवन के लिए भी बड़ा खतरा है।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal