दिल्ली उच्च न्यायालय में धमकी भरा मेल, तीन बम रखने का दावा..

नई दिल्ली, 12 सितंबर । दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार सुबह बम की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। बम की सूचना पर आनन-फानन में कई न्यायाधीशों ने सुनवाई को स्थगित कर दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने न्यायाधीशों को उच्च न्यायालय से बाहर निकाला। मौके पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया है और परिसर की तलाशी ली जा रही है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार सुबह हाई कोर्ट को एक धमकी भरा ईमेल आया, जिसमें दावा किया गया था कि आज दोपहर दो बजे तक दिल्ली हाई कोर्ट में के अंदर बम विस्फोट होगा। ई-मेल में पाकिस्तान और तमिलनाडु का भी जिक्र किया गया है। बम की धमकी वाला ईमेल उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल अरुण भारद्वाज को आज सुबह 10:41 बजे मिला। इस ई-मेल की सूचना प्राप्त होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और तुरंत न्यायाधीशों, वकीलों और कर्मचारियों को कोर्ट परिसर से बाहर निकाला गया। न्यायाधीशों ने तत्काल सुनवाई को स्थगित कर दिया।
हाई कोर्ट परिसर की ली जा रही तलाशी
इसके बाद पुलिस ने परिसर से वकीलों से भी बाहर निकालना शुरू कर दिया। आनन-फानन में कोर्ट और वकीलों के सभी चैंबर को खाली करा दिया है। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और तलाशी ली जा रही है। हाई कोर्ट परिसर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। इसके साथ ही पुलिस भी ई-मेल भेजने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है। हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर मौजूद वकीलों और लोगों में टेंशन का माहौल है। वकीलों ने पूरे मामले की जांच के लिए जांच की मांग की है। दिल्ली हाईकोर्ट को भेजे गए धमकी भरे ई-मेल की जांच में के लिए जांच एजेंसियां जुट गई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal