इमरान खान ने कसा पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर तंज, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी.

कराची, 24 सितंबर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने दो मुकाबलों में करारी शिकस्त दी, जिसके बाद अब उनकी हर तरफ किरकिरी हो रही है। हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी इस मौके पर चुटकी लेने से नहीं चूके। उन्होंने ऐसा बयान दे डाला, जिसे सुनकर आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे। इमरान ने न सिर्फ टीम पर तंज कसा, बल्कि पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी और सेना प्रमुख असीम मुनीर पर भी निशाना साधा।
एशिया कप में भारत ने दो बार रौंदा पाकिस्तान को
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो बार भिड़ंत हुई। पहला मुकाबला 14 सितंबर को लीग चरण में हुआ, जिसमें भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की। इसके बाद सुपर-4 चरण में 21 सितंबर को दोनों टीमें फिर आमने-सामने आईं, और इस बार भी भारत ने एकतरफा अंदाज में छह विकेट से पाकिस्तान को धूल चटाई। इन हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों का सारा घमंड चूर-चूर हो गया। ये मुकाबले इसलिए भी सुर्खियों में रहे, क्योंकि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने थीं। जिस तरह भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना को सबक सिखाया, उसी अंदाज में भारतीय क्रिकेट टीम ने भी मैदान पर पाकिस्तान को करारी मात दी।
इमरान खान का तंज भरा बयान
इसी बीच इमरान खान का एक मजेदार बयान सामने आया, जो उनकी बहन अलीमा खान ने साझा किया। इमरान ने तंज कसते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत हासिल करनी है, तो सेना प्रमुख असीम मुनीर को सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरना चाहिए। अलीमा खान ने बताया कि भारत-पाकिस्तान मैच के अगले दिन, यानी सोमवार को इमरान ने मजाक में कहा कि अगर असीम मुनीर और पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ओपनिंग करने जाएं, तो शायद पाकिस्तान भारत को मात दे पाए।
इमरान का निशाना सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं
इमरान यहीं नहीं रुके। उन्होंने तो यह भी कहा कि इस मैच में अंपायर की भूमिका पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा और मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा को निभानी चाहिए, जबकि तीसरे अंपायर का जिम्मा इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सरफराज डोगर को सौंपा जाना चाहिए। दरअसल, इमरान ने इस बयान के जरिए उन लोगों पर निशाना साधा, जिन्हें वे अपनी जेल यात्रा का जिम्मेदार मानते हैं।
जेल में बंद इमरान का क्रिकेट पर तंज
अलीमा खान ने बताया कि उन्होंने अपने भाई इमरान को पाकिस्तानी टीम की लगातार हार के बारे में बताया था, जिसके जवाब में उन्होंने यह मजेदार टिप्पणी की। इमरान अक्सर मोहसिन नकवी पर भी तंज कसते रहते हैं। गौरतलब है कि इमरान की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने 1992 में वनडे विश्व कप जीता था, लेकिन तब से अब तक पाकिस्तान यह खिताब दोबारा नहीं जीत सका। उस विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला नहीं हुआ था। अगर ऐसा हुआ होता, तो शायद पाकिस्तान का विश्व कप जीतने का सपना भी अधूरा रहता। बता दें कि इमरान खान, जो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक हैं, 2023 से जेल में बंद हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal