जीएसटी रिफॉर्म के बाद सस्ती हुई छोटी और मिड-रेंज कारें

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर। जीएसटी रिफॉर्म 2.0 लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने छोटी और मिड-रेंज कारों पर टैक्स घटाकर इन्हें पहले से कहीं ज्यादा किफायती बना दिया है। मारुति बलेनो अब पहले से और सस्ती हो गई है। सिग्मा से लेकर अल्फा एएमटी वेरिएंट तक ग्राहकों को 75,000 से 86,000 रुपये तक का फायदा हो रहा है। वहीं सीएनजी वर्जन में करीब 78,000 रुपये की बचत हो रही है। खास बात यह है कि जितना हाई वेरिएंट, उतनी ज्यादा राहत। ऐसे में टॉप वेरिएंट अल्फा एएमटी अब कम दाम पर उपलब्ध है, जो फीचर्स और स्टाइल चाहने वालों के लिए एक स्मार्ट विकल्प है।
टोयोटा ग्लेंझा पर भी असर साफ दिखाई देता है। इसके वी एएमटी वेरिएंट पर 85,000 रुपये से ज्यादा की राहत मिली है, जबकि बाकी वेरिएंट्स पर 50,000 रुपये तक का फायदा हो रहा है। बलेनो का टेक्निकल ट्विन होने के बावजूद टोयोटा का बैज इसे प्रीमियम फील देता है। जो ग्राहक ब्रांड पर भरोसा करते हैं, उनके लिए ग्लांझा एक अच्छा सौदा बन गई है। टाटा अल्ट्राज ने तो सबको चौंका दिया। इसके अकॉम्प्लिश्ड एस डीजल वेरिएंट में रुपए 1.12 लाख की बड़ी कटौती हुई है। सीएनजी, पेट्रोल और डीसीटी वर्जन में भी 58,000 से 97,000 रुपये तक की बचत मिल रही है।
मजबूत बिल्ड क्वालिटी और सेफ्टी फीचर्स के चलते अल्ट्राज अब बजट और सुरक्षा दोनों के लिहाज से बेहतर डील साबित हो रही है। अगर आप कम बजट में पेट्रोल हैचबैक चाहते हैं तो बलेनो सिग्मा या डेल्टा सही विकल्प है। टोयोटा ब्रांड के साथ भरोसा चाहिए तो ग्लाझा चुन सकते हैं। वहीं सेफ्टी और डिजाइन पर ध्यान देने वालों के लिए अल्ट्राज अब सबसे दमदार वैल्यू ऑफर करती है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal