जिलानी ने आतंकवाद के मुद्दे पर जनरल द्विवेदी के बयान का किया स्वागत..

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता यासर जिलानी ने आतंकवाद के मुद्दे पर थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की ओर से पाकिस्तान को चेतावनी दिये जाने का स्वागत किया है। श्री जिलानी ने शनिवार को जनरल द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा, “मैं जनरल द्विवेदी के बयान का स्वागत करता हूँ… मेरा मानना है कि अगर पाकिस्तान अब भी नहीं समझ रहा है, तो उसे ऑपरेशन सिंदूर के नए संस्करण के लिए तैयार रहना चाहिए। भारतीय सेना पाकिस्तानी आतंकवादियों को बख्शने के मूड में नहीं है…।” उन्होंने कहा, “श्री अजय राय और कई अन्य कांग्रेसी नेताओं को भारत के खिलाफ बोलने में मज़ा आता है… ये वही लोग हैं जो देश विरोधी बयानबाज़ी को बढ़ावा देते हैं… अगर आप सेना पर सवाल उठाएँगे, तो आपको चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा, वहाँ की जनता आपको सबक सिखाएगी।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal