ट्रम्प ने किया इज़रायल-हमास जंग के खात्मे का एलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को इज़रायल और हमास के बीच जंग के खत्म होने का एलान कर दिया।
श्री ट्रम्प ने अपने खास विमान एयर फ़ोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए युद्धविराम के टिके रहने पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा, “ मुझे लगता है कि यह जारी रहेगा। इसके जारी रहने के कई कारण हैं। लेकिन मुझे लगता है कि लोग इससे थक चुके हैं। सदियों बीत गये हैं… मुझे लगता है कि लोग इससे थक चुके हैं।”
शुक्रवार सुबह लागू हुआ यह युद्धविराम श्री ट्रम्प की 20-सूत्रीय गाजा शांति योजना के पहले चरण के बाद आया है। इस योजना में हमास का निरस्त्रीकरण और क्षेत्र में अमेरिका के नेतृत्व में एक समन्वय केंद्र की स्थापना शामिल है। इसके अगले चरणों पर बातचीत अभी भी जारी है।
युद्धविराम समझौते के तहत, हमास और इजरायल सभी बंधकों को रिहा करेंगे।
यह जंग सात अक्टूबर, 2023 को इज़रायल पर हमास के हमलों से शुरू हुयी थी। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तब से, इज़रायल की सैन्य प्रतिक्रिया में 67,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गये हैं, जिनमें 18,000 से अधिक बच्चे शामिल हैं।
उड़ान भरने से पहले, श्री ट्रम्प ने इस यात्रा को ‘एक बेहद खास समय’ बताते हुए इसे दुर्लभ एकता का क्षण बताया। उन्होंने युद्ध विराम के लिए इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और कतर की भूमिका की प्रशंसा की।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal