जापान की भावी प्रधानमंत्री ताकाइची ने द्वितीय विश्वयुद्ध स्मारक मंदिर की यात्रा टाली, राजनीतिक जोड़तोड़ तेज़

टोक्यो, 18 अक्टूबर । जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की नई नेता साने ताकाइची ने शुक्रवार को विवादास्पद यासुकुनी युद्ध स्मारक मंदिर जाने से परहेज़ किया। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब उनके प्रधानमंत्री बनने की संभावनाएँ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आगामी जापान यात्रा से पहले अनिश्चित दिख रही हैं।
64 वर्षीय ताकाइची एलडीपी के दक्षिणपंथी गुट से मानी जाती हैं और पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की करीबी रही हैं। उन्होंने पहले भी कई बार मंत्री रहते हुए इस मंदिर का दौरा किया था, जो जापान के युद्धकालीन अपराधियों को स्मरण करता है। परंतु इस बार उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मंदिर जाने के बजाय केवल एक धार्मिक भेंट भेजी। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने पड़ोसी देशों — चीन और दक्षिण कोरिया — को नाराज़ होने से बचाने के लिए ऐसा किया है।
यासुकुनी मंदिर में शीर्ष जापानी नेताओं के दौरे को लेकर एशियाई पड़ोसी देशों में लंबे समय से असहमति रही है। आखिरी बार कोई जापानी प्रधानमंत्री इस मंदिर गया था 2013 में, जब पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने श्रद्धांजलि दी थी।
ताकाइची का यह निर्णय तब सामने आया जब जापान के पूर्व प्रधानमंत्री तोमीइची मुरायामा का 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मुरायामा अपने ऐतिहासिक 1995 के “मुरायामा वक्तव्य” के लिए प्रसिद्ध रहे, जिसमें उन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान एशियाई देशों पर जापान की कार्रवाइयों के लिए खेद व्यक्त किया था। उनकी मृत्यु दक्षिण-पश्चिम जापान के ओइता क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल में हुई।
राजनीतिक उठापटक तेज़
ताकाइची को चौ अक्टूबर को एलडीपी का नेतृत्व सौंपा गया था, परंतु उनके प्रधानमंत्री बनने के प्रयास को बड़ा झटका तब लगा जब पार्टी की 26 वर्षीय गठबंधन साथी, कोमेतो पार्टी, ने पिछले सप्ताह साझेदारी तोड़ दी। इसके बाद एलडीपी दूसरी राजनीतिक पार्टियों के साथ संभावित गठबंधन की चर्चा कर रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री पद के लिए संसद में मतदान अगले सप्ताह मंगलवार को हो सकता है।
ट्रंप की यात्रा से पहले जापान में सत्ता परिवर्तन की घड़ी नज़दीक आ रही है। वाशिंगटन और टोक्यो के बीच व्यापार समझौते से जुड़े कई मामले अब भी अनसुलझे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि जापान रूस से ऊर्जा आयात बंद करे और रक्षा खर्च में वृद्धि करे।
कोमेतो पार्टी ने एलडीपी पर पार्टी वित्तपोषण नियमों को सख्त न करने का आरोप लगाते हुए रिश्वत कांड की पारदर्शी जांच की मांग की है। वहीं एलडीपी अब जापान इनोवेशन पार्टी के साथ नए गठबंधन पर चर्चा में है। दोनों दल एक साथ आने पर संसद में बहुमत से दो सीटें कम रहेंगे, लेकिन ताकाइची को प्रधानमंत्री पद पाने में यह सहयोग पर्याप्त माना जा रहा है।
हालांकि विपक्षी दल यदि मिलकर एक साझा उम्मीदवार खड़ा करते हैं तो ताकाइची की राह कठिन हो सकती है। अब तक हुई वार्ताओं से ऐसे प्रयासों की कोई ठोस दिशा सामने नहीं आई है। शुक्रवार को इस पर आगे चर्चा जारी रही।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal