बिहार सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिये संकल्पित : नीतीश…

पटना, 10 दिसंबर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मानवाधिकार दिवस पर लोगों को शुभकामना देते हुए कहा कि राज्य सरकारसभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिये संकल्पित है। श्री कुमार ने मानवाधिकार दिवस पर लोगों को शुभकामना देते हुए एक्स पर लिखा, बिहार सरकार न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर आगे बढ़ते हुए समाज के सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिये संकल्पित है। उन्होंने कहा कि समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति के अधिकारों की सुरक्षा एवं उनतक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। श्री कुमार ने कहा, “आज के दिन हम सभी यह संकल्प लें कि हम मिलकर एक ऐसे स्वस्थ और सुदृढ़ समाज का निर्माण करेंगे जहां हर व्यक्ति गौरवपूर्ण एवं सम्मानपूर्वक जीवन जी सके।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal