Sunday , December 14 2025

वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों ने एक फिलिस्तीनी आतंकवादी को मार गिराया: आईडीएफ

वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों ने एक फिलिस्तीनी आतंकवादी को मार गिराया: आईडीएफ

यरुशलम, 14 दिसंबर। इज़रायल के रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा है कि उसने सैनिकों ने शनिवार शाम को उत्तरी वेस्ट बैंक में अभियान के दौरान एक फिलिस्तीनी आतंकवादी को मार गिराया।

इज़रायली सेना ने कहा कि उसकी एलीट पैराट्रूपर यूनिट ने जेनिन के पास सिलात अल-हरिथिया गांव में एक अभियान चलाया। इस दौरान आतंकवादी ने सैनिकों पर एक विस्फोटक फेंका। इजरायली सेना के अनुसार सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायीं और आतंकवादी को मार गिराया। इस दौरान इज़रायली की सेना के किसी सैनिक को चोट नहीं आई।

इजरायली सेना ने कहा कि शनिवार को ही गाजा में इज़रायली सेना ने हमास के हथियार उत्पादन मुख्यालय के प्रमुख राद साद को मार गिराया। आईडीएफ ने कहा कि साद सात अक्टूबर, 2023 के हमले के योजनाकारों में से एक था और घिरे हुए इलाके में बचे हुए आखिरी वरिष्ठ आतंकवादियों में से एक था।

सियासी मियार की रीपोर्ट