Sunday , December 14 2025

अमेरिका के ब्राउन विश्वविद्यालय में गोलीबारी, दो की मौत

अमेरिका के ब्राउन विश्वविद्यालय में गोलीबारी, दो की मौत

न्यूयॉर्क, 14 दिसंबर। अमेरिका के रोड आइलैंड राज्य में प्रोविडेंस के ब्राउन विश्वविद्यालय में शनिवार को अपराह्न में गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

प्रोविडेंस पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “ब्राउन यूनिवर्सिटी के इलाके में कई गोलियां चलीं। यह एक सक्रिय जांच शुरू की गयी है। कृपया अगली सूचना तक सुरक्षित जगह पर रहें या उस इलाके से दूर रहें।”

वहीं, शाम करीब 4:20 बजे, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को एक पाठ संदेश मिला जिसमें उन्हें विश्वविद्यालय के परिसर में शूटर होने की चेतावनी दी गई थी। विश्वविद्यालय की तरफ से दी गयी चेतावनी में उन्हें (विद्यार्थियों को) दरवाजे बंद करने, फोन साइलेंट करने और अगली सूचना तक छिपे रहने का निर्देश दिया गया था। इसमें उन्हें खुद को बचाने के लिए आखिरी उपाय के तौर पर भागने, छिपने या लड़ने के लिए कहा गया था। पुलिस ने बताया कि यह घटना विश्वविद्यालय परिसर में एक अकादमिक और अनुसंधान क्षेत्र के पास हुई। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है और संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) मौके पर मौजूद है।

सियासी मियार की रीपोर्ट