Thursday , December 18 2025

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में टीवीएस आईक्यूब की मजबूत पकड़

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में टीवीएस आईक्यूब की मजबूत पकड़

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले बैटरी रिप्लेसमेंट की लागत जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि यही सबसे बड़ा खर्च साबित हो सकता है। इसी कडी में टीवीएस आईक्यूब लंबे समय से देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में मजबूत पकड़ बनाए हुए है। बढ़ती बिक्री और कई वेरिएंट्स के चलते यह ग्राहकों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बन चुका है। आईक्यूब की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 95 हजार रुपये है, लेकिन नई बैटरी लगवाने पर जेब पर भारी असर पड़ सकता है। टीवीएस आईक्यूब तीन वेरिएंट्स आईक्यूब, आईक्यूब एस और आईक्यूब एसटी में आता है। इनमें 2.2 केडब्ल्यूएच और 3.4 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक दिए जाते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन बैटरी पैक्स की कीमत 60 हजार से 70 हजार रुपये के बीच हो सकती है, जबकि आईक्यूब एसटी के बड़े बैटरी पैक की कीमत करीब 90 हजार रुपये तक जाती है। कंपनी बैटरी पर कई साल की वारंटी देती है, लेकिन फिजिकल डैमेज होने पर यह वारंटी लागू नहीं होती। कंपनी के दावे के अनुसार, टीवीएस आईक्यूब का रनिंग खर्च पेट्रोल स्कूटर की तुलना में काफी कम है। जहां पेट्रोल स्कूटर से 50,000 किलोमीटर चलाने में करीब 1 लाख रुपये का खर्च आता है, वहीं आईक्यूब से यही दूरी तय करने में लगभग 6,500 रुपये खर्च होते हैं। इस तरह कुल मिलाकर करीब 93,500 रुपये की बचत होती है। साथ ही, सर्विस और मेंटेनेंस का खर्च भी कम रहता है। चार्जिंग खर्च की बात करें तो आईक्यूब को एक बार फुल चार्ज करने में करीब 19 रुपये का खर्च आता है। आईक्यूब एसटी एक बार चार्ज होने पर 145 किलोमीटर तक चल सकता है। रोजाना 30 किलोमीटर के इस्तेमाल पर हफ्ते में दो बार चार्ज करना पर्याप्त है, जिससे महीने का खर्च करीब 150 रुपये बैठता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट