भारत में तीन नई हाइब्रिड एसयूवी लॉन्च कर सकती है हुंडई

ऑटोमोबाइल क्षेत्र की हुंडई कंपनी की भविष्य की प्रोडक्ट रणनीति सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों तक सीमित न रहकर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन पर केंद्रित होती दिख रही है। आगामी सालों में हुंडई भारत में तीन नई हाइब्रिड एसयूवी लॉन्च कर सकती है, जो अलग-अलग सेगमेंट को कवर करेंगी। यह कदम ऐसे समय पर उठाया जा रहा है, जब देश में ईवी को अपनाने की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी है और हाइब्रिड को ज्यादा व्यावहारिक विकल्प माना जा रहा है। इनमें सबसे प्रीमियम मॉडल के तौर पर ग्लोबल पालीसाड हायब्रिड पर विचार किया जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह एसयूवी 2.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के कॉम्बिनेशन के साथ आती है, जो करीब 334 बीएचपी की पावर और 460 एनएम का टॉर्क देती है। अगर इसे भारतीय बाजार के लिए हरी झंडी मिलती है, तो इसकी एंट्री 2028 के आसपास हो सकती है और यह हुंडई की सबसे महंगी व फ्लैगशिप एसयूवी बन सकती है। दूसरा अहम मॉडल नई जनरेशन क्रेटा हाइब्रिड होगी, जिसे कंपनी अंदरूनी तौर पर एसएक्स3 कोडनेम से डेवलप कर रही है। यह एसयूवी नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसमें फ्रेश डिजाइन, बदले हुए डायमेंशन और पूरी तरह नया केबिन देखने को मिलेगा।
मौजूदा पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल आधारित स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम जोड़े जाने की संभावना है, जो इसे सेगमेंट में और ज्यादा किफायती व फ्यूल एफिशिएंट बनाएगा। तीसरी एसयूवी एक नई तीन-रो मॉडल होगी, जिसका इंटरनल कोडनेम एनआई1आई है। इसे अल्काजार और पहले बिक चुकी टक्सन के बीच पोजिशन किया जाएगा। यह उन ग्राहकों को टारगेट करेगी, जो ज्यादा स्पेस और प्रीमियम अनुभव चाहते हैं। इसमें भी 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal