एसजी पाइपर्स ने महिला एचआईएल के पहले मैच में रांची रॉयल्स पर 2-0 से जीत दर्ज की

रांची, 29 दिसंबर। एसजी पाइपर्स ने रविवार को यहां मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग 2025-26 सीजन के पहले मैच में रांची रॉयल्स को 2-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
आज यहां खले गये मुकाबले के पहले क्वार्टर में एस जी पाइपर्स एक अभेद्य किले की तरह था। रांची रॉयल्स के लगातार गेंद पर कब्जे और घरेलू दर्शकों की एनर्जी से प्रेरित होकर कई बार सर्कल में घुसने के बावजूद, पाइपर्स ने हर दबाव को बेहतरीन संयम के साथ झेला, जिससे मेज़बान टीम निराश हुई और उन्होंने बिना कोई गोल खाए पहला क्वार्टर खत्म किया।
इसके बाद पाइपर्स ने हाफ के आखिर में अपने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। भारतीय स्टार और टीम की कप्तान नवनीत कौर ने 27वें मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। एसजी पाइपर्स हाफ-टाइम तक 1-0 की बढ़त के साथ आगे हो गई। तीसरा क्वार्टर गोल रहित रहा। एसजी पाइपर्स ने आखिरी 15 मिनट में ज़ोरदार शुरुआत की, और एक और गोल की तलाश में आक्रामक प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार केटलिन नोब्स ने सर्कल के अंदर टेरेसा वियाना को एक सटीक, वर्ल्ड-क्लास पास दिया, जहाँ उरुग्वे की स्ट्राइकर ने दबाव में भी शांत रहते हुए, तेज़ी से आ रहे रॉयल्स के गोलकीपर को चकमा देकर 46वें मिनट में शानदार गोल किया। वियाना के इस शानदार गोल ने पाइपर्स को 2-0 की मज़बूत बढ़त दिला दी। एसजी पाइपर्स ने बिना कोई गोल खाए और बिना ज़्यादा परेशानी के मैच जीत लिया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal