Tuesday , December 30 2025

लाहाबोन-सिमुलतला रेलखंड में ट्रैक अवरोध, रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले

लाहाबोन-सिमुलतला रेलखंड में ट्रैक अवरोध, रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले

बिहार के जमुई जिले में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत जसीडीह-झाझा रेलखंड पर रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 29 दिसंबर को चलने वाली ट्रेनों के लिए पहले चरण में बड़े बदलाव किए हैं, जबकि इससे पहले की कुछ ट्रेनों को भी नियंत्रित व डायवर्ट किया गया है।

रेलवे के अनुसार, 15233 कोलकाता–दरभंगा एक्सप्रेस (29 दिसंबर) को बर्द्धमान-खाना-रामपुरहाट-गुमानी-भागलपुर-मुंगेर मार्ग से चलाया जाएगा। इस ट्रेन का ठहराव रामपुरहाट, साहिबगंज और भागलपुर में रहेगा। वहीं 18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस (29 दिसंबर) को प्रधानखंता-धनबाद-गया-पटना मार्ग से डायवर्ट किया गया है, जिसमें गया स्टेशन पर ठहराव होगा।

लोकल यात्रियों को राहत देते हुए 63209 देवघर–पटना मेमू (29 दिसंबर) को रद्द करने के बजाय झाझा से चलाया गया है, जबकि 63210 पटना-देवघर मेमू को झाझा में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। इसके अलावा 63573 जसीडीह-किऊल मेमू (29 दिसंबर) भी रद्द न होकर झाझा से ही शुरू की जाएगी।

वहीं इससे पहले की तिथि में चलने वाली कुछ ट्रेनों में भी बदलाव किया गया है। 11428 जसीडीह-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस (28 दिसंबर) को देवघर-बांका-भागलपुर-किऊल मार्ग से चलाया जा रहा है। 13128 आरा–कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस (28 दिसंबर) को किऊल-भागलपुर-गुमानी-रामपुरहाट-बर्द्धमान मार्ग से डायवर्ट किया गया।

इसके अलावा, 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस (27 दिसंबर) को प्रधानखंता-सीतारामपुर-आसनसोल मार्ग से चलाया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

बता दें कि जमुई जिले में शनिवार देर रात हावड़ा-किऊल रेलखंड स्थित सिमुलतला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। इसके आठ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे इस रेलखंड के अप और डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही आसनसोल, मधुपुर और झाझा से एआरटी घटनास्थल पहुंचे थे। फिलहाल, इस रेलवे मार्ग को बहाल करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।

सियासी मियार की रीपोर्ट