ईरान-वेनेजुएला हथियार व्यापार को लेकर अमेरिका ने नए प्रतिबंध लगाए

अमेरिका ने ईरान और वेनेजुएला के बीच कथित हथियार व्यापार को लेकर सख्त कदम उठाते हुए 10 व्यक्तियों और संस्थाओं पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने मंगलवार को बताया कि ये प्रतिबंध ईरान के आक्रामक हथियार कार्यक्रम से जुड़े होने के आरोप में लगाए गए हैं।
ट्रेजरी विभाग के अनुसार, वेनेजुएला स्थित एम्प्रेसा एयरोनॉटिका नेसियोनाल एसए (ईएएनएसए) और उसके चेयरमैन जोस जीसस उर्दानेता गोंजालेज को प्रतिबंध सूची में शामिल किया गया है। अमेरिका का आरोप है कि इन दोनों ने ईरान और वेनेजुएला के बीच मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी), यानी ड्रोन के व्यापार में भूमिका निभाई। बयान में कहा गया कि उर्दानेता ने ईएएनएसए की ओर से वेनेजुएला और ईरान की सशस्त्र सेनाओं के अधिकारियों के साथ समन्वय कर वेनेजुएला में ड्रोन उत्पादन को आगे बढ़ाया।
ट्रेजरी विभाग में आतंकवाद और वित्तीय खुफिया मामलों के अवर सचिव जॉन हर्ली ने कहा कि अमेरिका ईरान के सैन्य-औद्योगिक तंत्र को अमेरिकी वित्तीय प्रणाली तक पहुंच से वंचित करने के लिए तेज और निर्णायक कार्रवाई करता रहेगा। हाल के महीनों में अमेरिका ने वेनेजुएला पर दबाव बढ़ाया है और दक्षिणी कैरेबियाई क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सैन्य तैनाती की है। इसके साथ ही राष्ट्रपति निकोलस मादुरो, उनके परिवार और सहयोगियों पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal