Monday , January 5 2026

पश्चिमी ईरान में प्रदर्शनों के दौरान हुई झड़पों में तीन लोगों की मौत

पश्चिमी ईरान में प्रदर्शनों के दौरान हुई झड़पों में तीन लोगों की मौत

तेहरान, 04 जनवरी। ईरान के पश्चिमी इलम प्रांत में शनिवार शाम विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई झड़पों में तीन लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी फ़ार्स ने जानकार सूत्रों के हवाले से दी। समाचार एजेंसी फ़ार्स ने कहा कि मालेकशाही काउंटी में दंगाइयों ने एक कानून प्रवर्तन केंद्र पर हमला करने की कोशिश की जिसके कारण सुरक्षा बलों के साथ उनकी झड़पें हुईं। इसमें सुरक्षा बलों का एक जवान और दो दंगाइ मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए।

इससे पहले शनिवार को, फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी ने कहा था कि ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर से संबद्ध बासिज स्वयंसेवी बल का एक सदस्य पश्चिमी प्रांत करमानशाह में हुई अशांति के दौरान मारा गया। एजेंसी ने कहा कि अली अज़ीज़ी की शुक्रवार को हरसिन काउंटी में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान चाकू और गोली लगने से मौत हो गई। ईरान की मुद्रा रियाल के मूल्य में भारी गिरावट के विरोध में रविवार से ईरान के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। अधिकारियों ने प्रदर्शनों को स्वीकार करते हुए कहा है कि वे आर्थिक शिकायतों के समाधान के लिए तैयार हैं, साथ ही हिंसा, तोड़फोड़ एवं अशांति के खिलाफ चेतावनी भी दी है।

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली हुसैनी खामेनेई ने कल कहा कि व्यापारियों के विरोध प्रदर्शनों का फायदा उठाकर अशांति फैलाना एवं राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करना बिल्कुल अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत करनी चाहिए लेकिन उन लोगों के साथ नहीं जो दंगाई हैं। उन्होंने कहा कि दंगाईयों को उनकी औकात दिखा देनी चाहिए। श्री खामेनेई ने स्वीकार किया कि रियाल के मुल्य में गिरावट ने कारोबारी माहौल को बिगाड़ दिया है और विदेशी मुद्रा दरों में इस अस्वाभाविक वृद्धि के लिए उन्होंने शत्रु कार्रवाइयों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान सहित वरिष्ठ अधिकारी स्थिति से निपटने के लिए काम कर रहे हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट