Sunday , January 11 2026

अमेरिका ईरान में कर सकता है हस्तक्षेप, मगर फौजें जमीन पर नहीं उतारेगा: ट्रम्प

अमेरिका ईरान में कर सकता है हस्तक्षेप, मगर फौजें जमीन पर नहीं उतारेगा: ट्रम्प

वॉशिंगटन, 10 जनवरी । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि अगर ईरान वर्तमान अशांति के इस दौर में लोगों को मारना शुरू कर देता है तो अमेरिका इसमें हस्तक्षेप करेगा, हालांकि वह जमीन पर अपने सैनिकों की तैनाती नहीं करेगा।

ईरान की स्थिति पर संवाददाताओं से बात करते हुए श्री ट्रम्प ने कहा कि अगर वे लोगों को मारना शुरू करते हैं, तो ऐसा होने पर अमेरिका अपनी भूमिका निभायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि अमेरिका अपनी फौजें, ईरान की जमीन पर उतार देगा। इसका अर्थ यह है कि उन्हें वहां बहुत जोर से मारना है, जहां सबसे ज्यादा दर्द होता है।

श्री ट्रम्प और अन्य वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने बार-बार चेतावनी दी है कि यदि ईरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को मारता है, तो वॉशिंगटन कार्रवाई करेगा। ईरान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को अशांति के बारे में ट्रम्प प्रशासन की टिप्पणियों को हस्तक्षेपवादी और भ्रामक बताते हुए उनकी निंदा की थी। ईरान का कहना है कि ये बयान ईरानी लोगों के प्रति अमेरिका की निरंतर शत्रुता को दर्शाते हैं?

ईरान के कई शहरों में दिसंबर के अंत से रियाल के मूल्य में भारी गिरावट और लंबे समय से चली आ रही आर्थिक कठिनाइयों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुए हैं। ईरानी अधिकारियों ने प्रदर्शनों की बात स्वीकार की है और आर्थिक शिकायतों को दूर करने की इच्छा जतायी है, साथ ही हिंसा और तोड़फोड़ के खिलाफ चेतावनी भी दी है। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार प्रदर्शन शुरू होने के बाद से प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के सदस्यों सहित दर्जनों लोग मारे गये हैं, हालांकि मरने वालों की संख्या का कोई आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।

सियासी मियार की रीपोर्ट