Friday , September 20 2024

बुली बाई ऐप मामले को लेकर ट्वीट करने पर जावेद अख्तर हुए ट्रोल, बोले- मैं अपनों की चुप्पी से व्यथित हूं…

बुली बाई ऐप मामले को लेकर ट्वीट करने पर जावेद अख्तर हुए ट्रोल, बोले- मैं अपनों की चुप्पी से व्यथित हूं…

मुंबई, 04 जनवर। सोशल मीडिया में इस वक्त बुली बाई ऐप का मामला गरमाया हुआ है। कुछ नामी और मुखर मुस्लिम महिलाओं की नीलामी के लिए तस्वीरें पोस्ट करने के इस मामले में मुंबई और दिल्ली पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवायी गयी हैं और पुलिस जांच जारी है। इस बीच सोमवार को हिंदी सिनेमा के वेटरन राइटर जावेद अख्तर ने इस मसले पर एक सख्त ट्वीट किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया में उन्हें ट्रोल किया गया। जावेद ने इस बात पर आपत्ति जतायी कि कुछ कम जानकार लोग उनके स्वतंत्रता सेनानी पुरखों को भी बदनाम कर रहे हैं। जावेद ने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा था- सैकड़ों महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है। कथित धर्म संसद सेना और पुलिस को 20 करोड़ भारतीयों के नरसंहार की सलाह देती है। मैं सभी की चुप्पी से व्यथित हूं, खासकर मेरे अपने लोग और पीएम। क्या यही है सबका साथ? जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- यह इंसान जानता है कि कब बोलना है। उन्होंने मानवों में किसी दूसरे आधार पर भेद किया है। जब मासूम जिंदगियां जा रही थीं तो यह ऊंघ रहे होंगे, क्योंकि वो उनके कैडर के नहीं हैं। इस ट्वीट के जवाब में जावेद ने लिखा- सभी मुस्लिम उन्मादियों के प्रति मेरा रवैया घातक रहा है। इसलिए कहीं और जाकर बकवास करो। तब क्यों नहीं कहा वाली बात मेरे साथ काम नहीं करेगी। तुम किसी मुस्लिमवादी से नहीं, बल्कि एक गौरवान्वित भारतीय से बात कर रहे हो। इसलिए चुप रहो। कुछ यूजर्स ने कहा कि ऐसा कोई ऑनलाइन ऑक्शन नहीं हो रहा है। कुछ शरारती तत्वों ने दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में इसे क्रिएट किया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। ट्रोलिंग के बाद मंगलवार को जावेद ने इसका जवाब देते हुए लिखा- जिस लम्हा मैंने महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी के खिलाफ आवाज उठायी, तो कुछ कट्टरपंथियों ने मेरे पूर्वज, जिन्होंने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और 1864 में काला पानी में निधन हुआ, उनको गाली देना शुरू कर दिया। बता दें, इससे पहले फरहान अख्तर ने भी बुली बाई ऐप की कड़े शब्दों में निंदा की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि यह बेहद घटिया बात है। फरहान ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी।

सियासी मीयर की रिपोर्ट