Saturday , December 28 2024

द्रविड़ ने शॉट्स की टाइमिंग को लेकर पंत से बात करने के संकेत दिये..

द्रविड़ ने शॉट्स की टाइमिंग को लेकर पंत से बात करने के संकेत दिये…

जोहानिसबर्ग, 07 जनवरी । भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिये हैं कि उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से उनके शॉट्स की टाइमिंग को लेकर बात की है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में गैर जिम्मेदाराना स्लॉग शॉट खेलकर आउट हुए थे।

दूसरे टेस्ट में भारत की सात विकेट से हार के बाद द्रविड़ ने कहा कि वह हमेशा चाहते हैं कि पंत सकारात्मक क्रिकेट खेले लेकिन शॉट्स का चयन बेहतर हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि ऋषभ सकारात्मक क्रिकेट खेलता है और उसका अपना एक अंदाज है जिससे उसे कुछ सफलता भी मिली है। लेकिन कई बार उससे इसके बारे में बात करनी जरूरी होती है। खासकर शॉट्स के चयन को लेकर।’’

द्रविड़ ने कहा, ‘‘कोई उससे यह नहीं कहने जा रहा कि सकारात्मक क्रिकेट नहीं खेलो या आक्रामक बल्लेबाजी मत करो लेकिन कई बार ऐसा करने के लिये सही समय चुनने की बात होती है।’’

भारत के लिये 164 टेस्ट खेल चुके द्रविड़ ने कहा कि पंत तेजी से मैच का रूख बदल सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘क्रीज पर खुद को थोड़ा और समय देना जरूरी है। वह काफी सकारात्मक खिलाड़ी है और मैच का रूख तेजी से बदल सकता है। हम उससे वह बदलने के लिये नहीं कहेंगे। लेकिन कई बार यह पता करना जरूरी होता है कि आक्रामक खेलने का सही समय क्या है। वह सीख रहा है।’

सियासी मीयर की रिपोर्ट