Sunday , November 23 2025

चुनाव के ऐलान से पहले पंजाब को मिला नया डीजीपी….

चुनाव के ऐलान से पहले पंजाब को मिला नया डीजीपी….

चंडीगढ़, 08 जनवरी । पंजाब के पुलिस अधिकारी वीरेश कुमार भावरा को नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

श्री भावरा श्री सिद्धार्थ चटोपाध्याय का स्थान ग्रहण करेंगे। श्री भावरा 1997 के बैच के पुलिस अधिकारी हैं। इससे पहले तीन पुलिस प्रमुख बनाये गये थे। अमरिंदर सरकार के समय श्री दिनकर गुप्ता डीजीपी थे। उसके बाद श्री अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने के बाद चन्नी सरकार ने इकबाल सिंह सहोता को डीजीपी लगाया। कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के विरोध के चलते सिद्धार्थ चटोपाध्याय को डीजीपी लगाया गया।

पंजाब सरकार ने यूपीएससी को तीन पुलिस अधिकारियों के नाम भेजे थे जिनमें से श्री भावरा को डीजीपी बनाने को मंजूरी दी गई।

सियासी मियार की रिपोर्ट