उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण, जापान ने की पुष्टि…

टोक्यो, 11 जनवरी। उत्तर कोरिया ने फिर से बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर दुनिया को नए साल का तोहफा दिया है। इसकी पुष्टि जापानी तट रक्षकों ने करते हुए बताया कि उत्तर कोरिया के तानशाह किम जोंग के देश ने मंगलवार को भी एक और बैलिस्टिक मिसाइल दागकर परीक्षण किया है।
जानकारी के अनुसार किम जोंग उन के सेना से और अधिक सैन्य प्रगति के आग्रह के एक सप्ताह से भी कम समय में स्पष्ट रूप से यह दूसरी बार परीक्षण किया है। वहीं दूसरी ओर, दक्षिण कोरिया की सेना ने भी बिना विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए ऐसी ही एक अनाम योजना पर काम शुरू कर दिया है।
पिछले हफ्ते बुधवार को उत्तर कोरिया ने कहा था कि उसने एक हाइपरसोनिक मिसाइल दागी थी, जिसने एक लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद दिया। उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के बाद से दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ बातचीत रुकी हुई है। वहीं इससे पहले एक सार्वजनिक कार्यक्रम में किम जोंग ने देश के विकास के लिए शस्त्र से अधिक विकास कार्यों, शिक्षा आदि पर बल दिया था।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal