आज सपा में शामिल हो सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य…

लखनऊ, 14 जनवरी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य, भाजपा से अलग हुये अपने समर्थक विधायकों के साथ शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो सकते हैं। इस बाबत यहां स्थित सपा कार्यालय में मौर्य और समर्थक विधायकों को सपा में जोर शोर से शामिल करने की तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मौर्य संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। हालांकि पार्टी की ओर से अभी तक संवाददाता सम्मेलन के समय की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। इस बीच लखनऊ स्थित मौर्य के आवास पर ढोल नगाड़ों के साथ उन विधायकों का जमावड़ा सुबह से ही लगने लगा है जो अब तक भाजपा से इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले मंत्री भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को मौर्य के इस्तीफे के साथ ही उनके समर्थक विधायकों एवं मंत्रियों के इस्तीफे देने का सिलसिला तेज हो गया। तीन दिनों में तीन मंत्रियों और सात विधायकों ने अब तक इस्तीफा दे दिया है। इन सभी के सपा में शामिल होने की संभावना है। मौर्य पिछले विधानसभा चुनाव से पहले 2016 में अपने समर्थक विधायकों के साथ बसपा से भाजपा में शामिल हुये थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal