Friday , September 20 2024

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नाम पर रंगदारी मांगने में छह गिरफ्तार…

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नाम पर रंगदारी मांगने में छह गिरफ्तार…

मुंबई, 14 जनवरी । उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नाम से मोबाइल फोन पर पुणे शहर के एक बिल्डर को धमकाकर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की छानबीन पुणे क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही है।

पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार नवनाथ भाउसाहेब चोरमले, सौरभ नारायण काकड़े, सुनील उर्फ गौतम वाघमारे, किरण रामभाऊ काकड़े, चैतन्य राजेंद्र वाघमारे और आकाश शरद निकालजे से पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि इन सभी आरोपितों में से किरण काकड़े ने गूगल प्लेस्टोर से फेक कॉल एप डाउनलोड किया था। इसके बाद इन लोगों ने पुणे के बिल्डर अतुल जयप्रकाश गोयल को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के मोबाइल फोन क्रमांक से फोन किया था और खुद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का सहायक चौबे बताकर 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी। अतुल गोयल के मोबाइल फोन पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का नाम आते ही वे परेशान हो उठे थे और उन्होंने इस मामले की शिकायत तत्काल बंड गार्डेन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने अतुल गोयल को आरोपितों के साथ सौदेबाजी कर उन्हें कार्यालय में बुलाने के लिए कहा। पुलिस के प्लान के अनुसार अतुल गोयल ने आरोपितों को दो लाख रुपये की रंगदारी ले जाने के लिए गुरुवार को बुलाया था। जैसे ही गुरुवार देर रात आरोपित रंगदारी वसूलने आए, घटनास्थल पर पहले से ही तैनात सादे वेश में पुलिस ने सभी छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

सियासी मियार की रिपोर्ट