चीन सरकार की वेबसाइट हैक, हैकरों ने भेजा ‘ताइवान नुम्बा वान और ताइवान का ध्वज…

ताइपे, 19 जनवरी । बेनामी विकेंद्रीकृत अंतरराष्ट्रीय हैक्टिविस्ट समूह ने चीन की राष्ट्रीय वेबसाइट को हैक कर लिया है। हैकरों ने चीनी सरकार की वेबसाइट की सुरक्षा में सेंध लगा कर वेबसाइट पर “ताइवान नुम्बा वान” के साथ ताइवान का राष्ट्रीय ध्वज और प्रतीक अपलोड कर दिया है।
हैकरों ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीपी) के खिलाफ विरोध जताते हुए अन्य संकेतों को भी भेजा है। इसके अलावा यूक्रेन में संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भी कहा गया है।
बेनामी प्रतिनिधि एलाइज ओपी ओमी के अनुसार शुक्रवार (जनवरी 14) को देश के प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय की सहायक कंपनी, पोलर रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ चाइना से संबद्ध एक चीनी सरकारी वेबसाइट पोलर डाट सीएन को हैक कर लिया। तब से वेबसाइट को हटा दिया गया है, जिसके बाद हैकरों ने इंटरनेट आर्काइव की वेबैक मशीन पर एक संग्रहित संस्करण सहेजा है।
हैक्टिविस्ट्स ने वेबसाइट के “प्रोजेक्ट्स” सेक्शन के तहत “वी आर एनोनिमस!” शीर्षक का एक पेज बनाया है, जिसमें के तहत बेनामी लोगो दिखाई दिया, उसके बाद “ताइवान नुम्बा वान!” लिखा हुआ है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal