राजशाही से रिश्ता तोड़कर गणतांत्रिक देश घोषित करने के बाद बारबाडोस में मध्यावधि चुनाव…

ब्रिजटाउन (बारबाडोस) , 20 जनवरी । कैरेबियाई क्षेत्र के देश बारबाडोस के पिछले साल के अंत में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से संबंध खत्म करने के बाद बुधवार को मध्यावधि आम चुनाव हुए।
प्रधानमंत्री तथा बारबाडोस लेबर पार्टी की नेता मिया मॉटली लगातार दूसरी बार इस पद के लिये अपनी किस्मत आजमा रही हैं। वह साल 2018 में चुनाव जीतकर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थीं।
मॉटली का मुकाबला डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी की नेता वर्ला डि पेजा और अलायंस पार्टी फॉर प्रोग्रेस के नेता जोसेफ आर्थरली से है। मॉटली और डि पेजा की पार्टियों ने ‘हाउस ऑफ असेंबली’ की सभी 30 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि आर्थरली की पार्टी ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
‘हाउस ऑफ असेंबली’ बारबाडोस की संसद का निचला सदन है। इसमें बहुमत हासिल करने के लिये 16 सीटों की जरूरत होती है। वहीं 21 सदस्यीय सीनेट के लिये चुनाव नहीं हुए हैं क्योंकि हाल में नियुक्त राष्ट्रपति ने इन सदस्यों की नियुक्ति की है।
बारबाडोस ने पिछले साल के अंत में ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को राष्ट्राध्यक्ष पद से हटाने और राजशाही से रिश्ता तोड़ने के बाद खुद को गणतांत्रिक देश घोषित किया था और सांद्रा मैसन को देश की पहली राष्ट्रपति नियुक्त किया गया था। बारबाडोस 1966 में ब्रिटेन से आजाद हुआ था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal