मेकर विलेज ने उत्पाद और सेवाओं के स्वदेशीकरण के लिए कोचीन शिपयार्ड के साथ समझौता किया…

कोच्चि, 20 जनवरी । इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर नवोन्मेष को बढ़ावा देने वाले मंच मेकर विलेज ने समुद्री इंजीनियरिंग क्षेत्र में स्वदेशी प्रौद्योगिकी और संबंधित पहलुओं के विकास के लिए कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर सीएसएल के महाप्रबंधक दीपू सुरेंद्रन और मेकर विलेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजाम मोहम्मद ने किए। इसमें कहा गया कि समुद्री इंजीनियरिंग के स्वदेशीकरण में अनेक चुनौतियां हैं जिनसे निपटने के लिए आधुनिक डिजिटल प्रौद्योगिकियों के व्यापक इस्तेमाल की जरूरत है। मेकर विलेज एक हार्डवेयर पारिस्थितिकी तंत्र है जिसकी स्थापना केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के समर्थन से केरल स्टार्टअप मिशन, डिजिटल यूनिवर्सिटी केरल, आईआईटीएमके तथा केरल सरकार ने की है। बयान में कहा गया कि मेकर विलेज शोध और विकास, डिजाइन, सत्यापन, समुद्री प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवाओं में साझा समर्थन के जरिए उत्पादों और सेवाओं के स्वदेशीकरण के लिए सीएसएल के साथ सहयोग करेगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal