कश्मीर में लोगों को सर्दी से मिली हल्की राहत…

श्रीनगर, 21 जनवरी कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में लोगों को सर्दी से हल्की राहत मिली है और केवल गुलमर्ग और पहलगाम पर्यटन स्थलों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार से अगले दो दिनों तक केंद्र शासित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना जताई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घाटी के अधिकतर हिस्सों में रात को तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछली रात के मुकाबले 2.2 डिग्री अधिक था।
उन्होंने बताया कि उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले स्थित प्रसिद्ध स्केटिंग रिजॉर्ट गुलमर्ग में शून्य से 7.5 डिग्री नीचे तापमान दर्ज किया गया जो पिछली रात शून्य से 5.0 डिग्री नीचे के मुकाबले कम है।
उन्होंने बताया कि अमरनाथ यात्रा के दौरान आधार शिविर की तरह इस्तेमाल होने वाले दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित पहलगाम में शून्य से 2.6 डिग्री कम तापमान दर्ज किया गया जबकि इससे पिछली रात न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री दर्ज किया गया था।
मौसम विभाग ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शनिवार से अगले दो दिनों तक जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश या हिमपात हो सकता है।
विभाग ने बताया कि इसके बाद इस महीन के अंत तक मौसम शुष्क रहने और बारिश या बर्फबारी की कोई बड़ी घटना होने की संभावना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि कश्मीर में इस समय कड़ाके की सर्दी का 40 दिनों का सत्र चल रहा है जिसे स्थानीय भाषा में ‘‘चिल्ला-ए-कलां’’कहा जाता है और इसकी शुरुआत 21 दिसंबर को हुई थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal