लाहिड़ी दूसरे दौर के बाद संयुक्त 32वें स्थान पर…

ला क्विंटा (अमेरिका) , 22 जनवरी भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने दूसरे दौर में बोगी किये बिना पांच अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वह अमेरिकन एक्सप्रेस गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त 32वें स्थान पर पहुंच गये।
लाहिड़ी ने पहले दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला था। इस तरह से दो दौर के बाद उनका कुल स्कोर आठ अंडर पर है।
इस भारतीय गोल्फर ने हवादार परिस्थितियां होने के बावजूद पांचवें, सातवें, नौवें, 11वें और 13वें होल में बर्डी बनायी। इससे वह 20 स्थान आगे बढ़ने में सफल रहे।
भारतीय मूल के अमेरिकी साहित्य थीगला ने दूसरे दौर में 10 अंडर 62 का स्कोर बनाया। पहले दिन उन्होंने इवन पार का स्कोर बनाया था।
फेडएक्स कप चैंपियन पैट्रिक कैंटले ने पहले दौर में 10 अंडर 62 और दूसरे दौर में चार अंडर 68 का स्कोर बनाकर एक शॉट की बढ़त बनाये रखी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal