Friday , September 20 2024

उत्तर प्रदेश ने पिछले पांच वर्ष में हर क्षेत्र में विकास का मानदंड स्थापित किया है: मोदी…

उत्तर प्रदेश ने पिछले पांच वर्ष में हर क्षेत्र में विकास का मानदंड स्थापित किया है: मोदी…

नई दिल्ली, 24 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की स्थापना के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि देश के सबसे बड़े इस सूबे का अहुआयामी विकास ‘न्यू इंडिया’ में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।

प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के सभी निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि प्रगति और समृद्धि के नित नए मानदंड गढ़ रहे इस प्रदेश की विकास यात्रा ऐसे ही निरंतर जारी रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश ने पिछले पांच वर्षों में हर क्षेत्र में विकास का मानदंड स्थापित किया है। इससे राज्य के लोगों का जीवन आसान होने के साथ ही नए अवसरों का भी निर्माण हुआ है। मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश का बहुआयामी विकास न्यू इंडिया में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।’’

उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष 24 जनवरी को “उत्तर प्रदेश दिवस” मनाती है। इसी दिन वर्ष 1950 में तत्कालीन ‘‘यूनाइटेड प्रोविन्स’’ का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश किया गया था।

सियासी मियार की रिपोर्ट