हवाला कारोबार को लेकर लखनऊ के चार कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारा छापा...

लखनऊ, 24 जनवरी । लखनऊ के रकाबगंज इलाके में आयकर विभाग के अधिकारियों ने चार कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की।
रविवार को छापेमारी की गई। छापेमारी की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने दावा किया कि कारोबारियों ने हवाला लेनदेन को अंजाम दिया था।
गोंडा में शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान एक कार से 65 लाख रुपये की बरामदगी के बाद रकाबगंज में कारोबारियों के परिसरों पर छापेमारी शुरू हुई।
गोंडा जिले के करनालगंज कोतवाली अंतर्गत भभुआ चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक कार से करीब 65 लाख रुपये बरामद किए थे।
जानकारी को आगे आयकर विभाग के साथ साझा किया गया था।
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि दो कार सवारों से पूछताछ में पता चला कि नकदी हवाला के जरिए भेजी गई थी।
इसके बाद टीमों ने रकाबगंज स्थित व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारा।
सूत्रों ने यह भी दावा किया कि एक व्यवसायी से 3 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं, जबकि रविवार देर रात भी छापेमारी चल रही थी।
आयकर अधिकारियों ने जब्त की गई राशि से न तो इनकार किया और न ही पुष्टि की।
सियासी मियार की रिपोर्ट