मायावती की पहली जनसभा आगरा में होगी दो फरवरी को…

लखनऊ, 25 जनवरी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती की पहली जनसभा आगरा में दो फरवरी को होगी। बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये दो फरवरी को मायावती की जनसभा आगरा में आयोजित की जायेगी। मिश्रा ने ट्वीट कर बताया, “अवगत कराना है कि दिनांक 2 फरवरी 2022 को बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी आगरा में कोविड नियमों का पालन करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगी।” उन्होंने कहा कि जनसभा का समय एवं स्थान तथा आगामी जनसभाओं की सूचना मीडिया को शीघ्र उपलब्ध करायी जायेगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal