Friday , September 20 2024

विश्व कप क्वालीफायर : इक्वाडोर ने ब्राजील से ड्रॉ खेल, अर्जेंटीना ने चिली को हराया….

विश्व कप क्वालीफायर : इक्वाडोर ने ब्राजील से ड्रॉ खेल, अर्जेंटीना ने चिली को हराया….

साओ पाउलो, 28 जनवरी । इक्वाडोर ने पांच बार के चैम्पियन ब्राजील को 1.1 से ड्रॉ पर रोककर कतर में होने वाले फुटबॉल विश्व कप में जगह बनाने की ओर अगला कदम रख दिया।

इक्वाडोर अगर अगले सप्ताह पेरू को हरा देता है तो विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लेगा।

वहीं एक अन्य मैच में चिली को अर्जेंटीना ने 2.1 से हराया। अब चिली को बोलिविया और ब्राजील के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा चूंकि आखिरी मैच सैंटियागो में चिर प्रतिद्वंद्वी उरूग्वे से है।

उरूग्वे ने पराग्वे को 1.0 से हराया और यह विजयी गोल लुई सुआरेज ने दागा। नये कोच डिएगो अलोंसो के साथ टीम की यह पहली जीत है।

ब्राजील (36 अंक) और अर्जेंटीना (32 अंक) पहले ही विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं। इक्वाडोर के 24 अंक है जो उरूग्वे से पांच अंक आगे है। कोलंबिया और पेरू के 17 अंक हैं जबकि चिली के 16 अंक है। बोलिविया के 15 अंक है जो वेनेजुएला से खेलेगी।

दक्षिण अमेरिका से विश्व कप में चार टीमों को सीधे प्रवेश मिलेगा और पांचवें स्थान की टीम अंतरराष्ट्रीय प्लेआफ खेलेगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट