किम जोंग पहली बार पत्नी के साथ कई कार्यक्रमों में आए नजर, दर्शकों ने किया जोरदार स्वागत…..

सियोल, 02 फरवरी । उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग अपनी पत्नी के साथ राजधानी प्योंगयांग में चंद्र नववर्ष दिवस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां दर्शकों और कलाकारों ने राष्ट्रीय शक्ति के ‘‘नए युग’’ की शुरुआत करने के लिए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
उत्तर कोरिया की आधिकारिक मीडिया जनवरी में कुछ मिसाइल परीक्षणों के बाद किम के निरंकुश नेतृत्व को दिखाती रही है। कुछ विशेषज्ञ इन मिसाइल परीक्षणों को परमाणु वार्ता में गतिरोध को लेकर अमेरिका पर दबाव बनाने की कोशिश के तौर पर देखते हैं।
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बुधवार को बताया कि किम और उनकी पत्नी के मंगलवार के कंसर्ट के लिए प्योंगयांग के विशाल मैन्सुडे आर्ट थिएटर में पहुंचने के बाद ‘‘जोरदार स्वागत’’ किया गया। केसीएनए ने बताया कि दर्शकों ने इस बात की सराहना की कि किम ‘‘लोगों के आदर्शों और प्रसन्नता तथा शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण की आकांक्षा को वास्तविकता में बदलकर देश में एक नयी दुनिया और एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं।’’
उत्तर कोरियाई टीवी ने मंगलवार को एक नयी डॉक्यूमेंट्री में दिखाया कि किम एक सफेद घोड़े पर सवार होकर एक जंगल से गुजर रहे हैं जो देश पर उनके परिवार के वंशवादी शासन से जुड़ा प्रतीक है। यह डॉक्यूमेंट्री 2021 में वायरस रोधी अभियानों, निर्माण परियोजनाओं और हथियार विकसित करने समेत हासिल की गयी उनकी कथित उपलब्धियों पर बनायी गयी है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal