Sunday , November 23 2025

टोयोटा ने ‘हिल्क्स’ की बुकिंग अस्थायी रूप से बंद की….

टोयोटा ने ‘हिल्क्स’ की बुकिंग अस्थायी रूप से बंद की….

नई दिल्ली, 02 फरवरी । टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने हाल में पेश अपनी कार ‘हिल्क्स’ की बुकिंग अस्थायी रूप से बंद कर दी है। टोयोटा ने हिल्क्स की भारी मांग के बीच आपूर्ति को प्रभावित करने वाले कई कारणों को ध्यान में रखते हुए फिलहाल बुकिंग बंद करने का निर्णय किया है। कंपनी ने पिछले महीने यह कार पेश करते हुए अप्रैल में इसकी आपूर्ति शुरू करने की उम्मीद के साथ बुकिंग शुरू कर दी थी, लेकिन इसकी कीमत की घोषणा नहीं की थी। इस संबंध में टोयोटा के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारी आपूर्ति को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारणों के चलते हम बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में असमर्थ हैं।’’

सियासी मीयार की रिपोर्ट