हुमा कुरैशी की मिथ्या 18 फरवरी को होगी रिलीज…

मुंबई, 03 फरवरी । बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी की आने वाली फिल्म मिथ्या 18 फरवरी को रिलीज होगी। हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी अभिनीत मिथ्या को 6-भाग में जी5पर दिखाया जायेगा। इस शो को रोहन सिप्पी ने निर्देशित और रोज़ ऑडियो विज़ुअल प्रोडक्शन के सहयोग से अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने प्रॉड्यूस किया है। अवंतिका दसानी इस सीरीज से अपना डेब्यू कर रही हैं। उनके साथ इस शो में परमब्रता चटर्जी, रजीत कपूर और समीर सोनी भी अहम भूमिका में नज़र आयेंगे। मिथ्या में हुमा कुरैशी जूही की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगी, जो एक हिंदी साहित्य विश्वविद्यालय की प्रोफेसर हैं और अवंतिका दसानी उनकी छात्रा, रिया राजगुरु के रूप में दिखाई देंगी।
हुमा कुरैशी ने कहा, “जब मैंने मिथ्या की कहानी पढ़ी, तो मैं तुरंत इस दुनिया और सभी स्तरित किरदारों के प्रति आकर्षित हो गई थी। इस तरह की शैली का हिस्सा बनना और पहली बार हिंदी प्रोफेसर की भूमिका निभाना बहुत ही रोमांचकारी रहा। रोहन सिप्पी, गोल्डी बहल और सभी कलाकारों के साथ काम का अनुभव बहुत ही शानदार रहा और उम्मीद करती हूं कि मिथ्या आपको वैसे ही जोड़े रखेगी जैसे मैं थी।” मिथ्या 18 फरवरी से जी5 पर विशेष रूप से स्ट्रीम की जायेगी।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal