खराब मौसम के कारण उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी की डिजिटल रैली रद्द..

देहरादून, 04 फरवरी । उत्तराखंड में शुक्रवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल रैली खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यह जानकारी दी।
राज्य के लिए पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम को रद्द करने का निर्णय मौसम की स्थिति का आकलन करने के बाद संगठनात्मक स्तर पर लिया गया और इसे जल्द ही पुनर्निर्धारित किया जाएगा।
मोदी को अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के 14 विधानसभा क्षेत्रों के लिए डिजिटल रैली को संबोधित करना था। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal