अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 58 नए मामले…

ईटानगर, 07 फरवरी)। अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 58 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 63,479 हो गई। वहीं, इस अवधि में 259 लोग संक्रमण से उबरे।
राज्य के निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि राज्य में अभी तक 61,589 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमण से अभी तक 291 लोगों की मौत हुई है। मरीजों के ठीक होने की दर 97.02 प्रतिशत है। राज्य में अभी 1,599 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। अभी तक कुल 12,48,335 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर 12.34 प्रतिशत हैं।
इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अभी तक 15,91,763 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है। 15 वर्ष से 18 वर्ष के आयुवर्ग के कम से कम 54,780 किशोरों को अभी तक टीके लग चुके हैं। वहीं, 18,636 बुजुर्गों को ‘बूस्टर’ खुराक दी जा चुकी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal