यूपी चुनाव के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना कहा- सातवें चरण तक भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे..

लखनऊ, 17 फरवरी । यूपी विधानसभा चुनाव में अन्य चरणों के लिए नेता जोरो-शोरो से लगे हुए है। राज्य में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। सभी राजनीतिक दलों की निगाहें अब तीसरे चरण के मतदान में है। लेकिन इन सबके बीच ही नेताओं की जुबानी जंग का सिलसिला भी जारी है।
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज फिरोजाबाद के नसीरपुर में जनसभा को संबोधित किया। वह यहां चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने सबसे पहले नसीरपुर में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह भाजपा वाले आ गए तो फिर से नौजवान नौकरी के लिए 5 साल पीछे हो जाएगा। बीजेपी ने सब बेच दिया। हवाई अड्डे, पानी का जहाज, बंदरगाह बिक गया। रेलगाड़ी बिकने जा रही है। रेलगाड़ी के साथ-साथ रेलवे की जमीन भी बिक रही है।
सातवें चरण तक भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे
फिरोजाबाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि पहले दो चरण में उनके गठबंधन ने शतक मार लिया है। उन्होंने कहा कि हमारे समर्थकों ने जान लिया है कि सपा गठबंधन के लोगों ने पहले और दूसरे चरण के मतदानों में शतक मार लिया है। रही सही कसर तीसरा चरण पूरा कर देगा और चौथा चरण आते-आते सपा की सरकार बन जाएगी। जब सातवें चरण तक चुनाव पहुंचेगा तब तक भाजपा के बूथों पर सन्नाटा होगा और भूत नाचेंगे। बूथ पर कोई मक्खी मारने वाला भी नहीं होगा।
माफिया वो लोग हैं जो माफिया को क्रिकेट खेलने का मौका देते हैं
जो लोग हमें गुंडा, अपराधी, माफिया कह रहे हैं। ध्यान से देखो माफिया कौन लोग है? जो लोग माफिया को क्रिकेट खेलने देते हैं वही माफिया हैं। हमने पहले भी कहा है और फिर कह रहा हूं जिन लोगों को कानून तोड़ना है वह हमें वोट ना दें। ये लोग गुंडा, अपराधी, माफिया कह रहे हैं। समाजवादी लोग इस तरह का काम नहीं करते हैं। माफिया लोग वो हैं जो माफिया को क्रिकेट खेलने का मौका देते हैं। मैं कहता हूं कि जिन्हें कानून तोड़ना है वो समाजवादी पार्टी को वोट नहीं दें।
सीएम योगी पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि यह बाबा मुख्यमंत्री को हटाने का चुनाव है। पिछड़ों और दलितों का जो अपमान किया है, सम्मान बचाने का भी चुनाव। जाति जनगणना कराकर सपा सरकार में सभी को सम्मान देने का काम करेंगे। भारतीय जनता पार्टी जाति, धर्म और वर्ग के आधार पर लोगों को बांटती है। ये लोग कारोबार और व्यापार की बात नहीं करते हैं। क्योंकि कारोबार और व्यापार हमें एक दूसरे से जोड़ कर रखते हैं। ये लोग जाति जनगणना नहीं कराना चाहते हैं। ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों का सम्मान बचाने का चुनाव है।
सरकार बनने से पहले किए वादे
सपा की सरकार बनने पर विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरा जाएगा। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी। सभी फसलों पर एमएसपी दी जाएगी। किसानों के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन दिलाने का काम सपा सरकार में होगा। आलू प्रोसेसिंग के लिए कारखाना लगाने के लिए अगर मदद करनी पड़ेगी तो सपा सरकार में करेंगे। समाजवादी पार्टी सत्ता में आने के बाद जाति जनगणना कराकर हर जाति के लोगों को स्थान और सम्मान देने का काम करेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट